Breaking News

एनडीए एवं सपा प्रत्याशी सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल।

आज 3 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री, 11 एवं 12 मई को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन संबंधित नहीं होगा कोई कार्य।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज नामांकन के चौथे दिन लोकसभा क्षेत्र 70 घोसी में कुल 12 नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जबकि तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में प्रमुख रूप से एनडीए प्रत्याशी सुभाषपा से श्री अरविंद राजभर एवं सपा से राजीव कुमार राय सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर ने तीन सेट एवं सपा प्रत्याशी राजीव कुमार राय ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों का विवरण निम्न प्रकार है, जिसमें लीलावती राजभर मूल निवास समाज पार्टी, चंदन चौहान निर्दल, याकूब अंसारी पीस पार्टी, मदन राजभर मांग समाज पार्टी दो सेट, ज्योतिर्मा पाठक अखिल भारतीय परिवार पार्टी, संतोष कुमार गुप्ता जन लोक विकास पार्टी, राजेंद्र कुमार अग्रवाल निर्दल, अवधेश कुमार चौहान जनता क्रांति पार्टी, सुनील राजभर राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी एवं प्रेमचंद ने बहुजन मुक्ति पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा आज तीन नामांकन पत्रों की बिक्री भी हुई। जिसमें उज्जवल कुमार मिश्रा निर्दल, संतोष जय गोविंद सिंह नागरिक विकास पार्टी एवं भानु प्रताप उपाध्याय निर्दल पार्टी हेतु नामांकन पत्र क्रय किया गया।
दिनांक 11 एवं 12 मई को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन से संबंधित कोई भी कार्य नहीं होगा। ज्ञातव्य है कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई है तथा 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जानी है। दिनांक 17 मई तक नामांकन वापसी हो सकेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.