Breaking News

एलडीए ने मड़ियांव और हसनगंज में अवैध निर्माण सील

लखनऊ,। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने मड़ियांव और हसनगंज क्षेत्र में दो अवैध निर्माण सील किये। प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि जगनलाल व अन्य द्वारा मड़ियांव में घैला रोड पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय गाजीपुर बलराम के पीछे लगभग पांच हजार वर्ग फिट क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराये जाने की जानकारी हुई। जिसे सील कर दिया गया।

रवि नंदन सिंह ने बताया कि हसनगंज में इसरार अहमद, मेहंदी व अन्य द्वारा पुरनिया तिराहा से पक्का पुल को जाने वाली बन्धा रोड पर हमसफर गेस्ट हाउस के बगल में लगभग दो हजार वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये।

उन्होंने बताया कि विहित न्यायालय के अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता राकेश कुमार ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों अवैध निर्माणों को सील किया है। इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.