प्रयागराज/ मऊ। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय द्वारा मा० सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा डी के बसु बनाम पश्च्छिम बंगाल के मामले मे पारित आदेश की अवमानना करने के मामले की सुनवाई के लिए मा० उच्च न्यायालय द्वारा आज बुद्धवार का दिन नियत किया गया है । हाई कोर्ट मे कोर्ट नंबर 51 मे 86 नंबर सीरियल पर आज यह केस सुनवाई के लिए निश्चित की गई है।
Breaking News