एसपी मऊ के निर्देशन में चोरों तक पहुंचने को तैयार मैदान के हीरो साबित हुए इंस्पेक्टर अनिल सिंह और प्रमोद कुमार सिंह

— अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री और क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व ने घटना के अनावरण में लगे अफसरों के उगाए पंख ,

— गिरफ्तारी ही नहीं लाखों के आभूषणों की भी हुई बरामदगी – एसपी डॉ इलामारन जी के निर्देशन में घटना के अनावरण में तैनात अफसरों को माल्यार्पण कर, नगर वासियों ने खुद को किया तृप्त
सरफराज अहमद
मऊ। बतौर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह की कार्यशैली ने इलाकाई चोरों में दहशत पैदा कर दी है। शीतला माता मंदिर से लाखोंके आभूषण चोरी के मामले में वांक्षित दूसरे चोर के पास से भी चौथे दिन प्रभारी निरीक्षक ने लाखों के सोने के आभूषणों में दो दर्जन से अधिक की संख्या में मूर्तियां बरामद कर इलाके के बदमाशों में दहशत पैदा कर दी है । बतौर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह के साथ सोने पे सुहागा का काम करने वाले सर्विलांस प्रभारी प्रमोद सिंह द्वारा भी चोरों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई गई।

घटना के अनावरण को टीम को निर्देश देते एसपी डॉ इलामारन जी
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ इलामरन जी द्वारा घटना में शामिल चोरों तक पहुंचने के लिए जो निर्देश गए उसमें अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री और क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व ने कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह और सर्विलांस प्रभारी प्रमोद सिंह की भूमिका से इलाके के बदमाशों में ऐसी दहशत पैदा कर दी है कि अफसरों को चोरों तक पहुंचना आसान होता गया।

एसपी के निर्देशन में सजी फील्डिंग के बीच चोर क्रिकेट के गेंद की तरह से कैच हो गए, फिर क्या था रिजल्ट पब्लिक के बीच , पब्लिक भी चोरी के खुलासे में लगे ऑफिसर्स के निर्देशों और निर्देशों के अमल में एसपी मऊ द्वारा टीम को दिए गए नेतृत्व की खैरमकदम में शामिल हो गई, सभी अपने तेजतर्रार एसपी समेत अफसरों को माल्यार्पण को आतुर होते देखे गए, बहरहाल कोतवाल अनिल सिंह जैसे जाबांज इंस्पेक्टर को माला पहनाने के बाद पब्लिक खुद को सुरक्षित महसूस की, लोग एसपी के निर्देशन और नेतृत्व में चोरों तक पहुंचने वाले प्रभारियों को पाकर खुद को सुरक्षित महसूस करने लगे, उधर दोनों चोर अदालत के रस्ते जेल को भेजे गए ।