सरफराज अहमद
मऊ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा इलाके में स्थित मशहूर मिठाई की दुकान छप्पन भोग के सफाई कर्मी को दबंगों ने दुकान से बाहर निकलकर जमकर पीटा है। जिसका सीसीटीवी कैमरे में वीडियो कैद हो गया है। बताया जा रहा है कि रामविलास यादव गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं और छप्पन भोग मिठाई की दुकान में सफाई कर्मी का काम करते हैं।
सफाई कर्मी रामविलास यादव का उनकी पत्नी से आपसी विवाद चलता है जिसको लेकर 22 अगस्त की दोपहर 1:00 बजे छप्पन भोग मिठाई की दुकान पर पत्नी चिन्तु देवू, बिजली विभाग के ठेकेदार पप्पू यादव और उनके साथी वासुदेव चौहान,जुगेश यादव आ गए । और पीड़ित व्यक्ति को दुकान से बाहर निकालकर जमकर पीटना शुरू कर दिया ।
जिसमें पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। साथ ही चार पहिया वाहन गाड़ी में डालकर ओवरब्रिज से नीचे फेकने की कोशिश की गई।जिसमें पीड़ित के शोर मचाने पर रेलवे ट्रेक के पास फेंककर भाग गए।फिलहाल पीड़ित व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।