Breaking News

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मप्र की 10 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

– छिंदवाड़ा से नुकलनाथ को मिला टिकट, आठ नये चेहरों पर लगाया दांव

भोपाल, कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में मध्य प्रदेश के 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से दोबारा टिकट दिया गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी करते हुए चार राज्यों की 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इनमें मध्यप्रदेश के जिन 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया, उनमें से आठ नए लोगों को टिकट दिया गया है, जबकि छिंदवाड़ा और बैतूल सीट पर उम्मीदवार को दोबारा मौका दिया गया है।

कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ से पुत्र नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भिंड से फूलसिंह बरैया को टिकट दिया है। इसके अलावा कांग्रेस ने देवास से राजेन्द्र मालवीय, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, मंडला से ओंकार सिंह मरकाम, धार से राधेश्याम मूवेल, खरगोन से पोरलाल खरते, बैतूल से रामू टेकाम और सीधी से कमलेश्वर पटेल को उम्मीदवार बनाया है।

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में पिछले चुनाव में भाजपा ने 28 पर कब्जा किया गया था, जबकि कांग्रेस ने एकमात्र छिंदवाड़ा सीट से जीत दर्ज की थी। छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है और यहां से उनके पुत्र नकुलनाथ ने पिछला चुनाव जीता था। इस बार फिर कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से उन्हें टिकट दिया है। इसके अलावा बैतूल से पिछली बार रामू टेकाम साढ़े तीन लाख से अधिक वोटों से हार गए थे। कांग्रेस ने उन्हें दोबारा मौका दिया है। इसके अलावा कांग्रेस ने अन्य आठ सीटों पर नए उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इनमें तीन मौजूदा विधायक भी शामिल हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.