कानपुर,। होली पर्व को देखते हुए कानपुर खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को अफीम कोठी के पास कचरी निर्माण इकाई का औचक निरीक्षण किया और जांच के दौरान लगभग 78 कुंतल मिलावटी खाद्य पदार्थ को सीज किया। सीज किए माल की कीमत लगभग 21 लाख रुपये बताई जा रही है।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त-2 विजय प्रताप ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को जीटी रोड स्थित अफीम कोठी के पास स्थित कचरी निर्माण इकाई का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में रंगीन कचरी के 3, बोरेक्स सुहागा युक्त रंग के 2, मैदा का एक तथा नमक का एक नमूना सहित कुल सात नमूने लिए गए। टीम ने लगभग 78 कुंतल मिलावटी खाद्य पदार्थ को सीज किया। सीज किए माल की कीमत लगभग 21 लाख रुपये बताया गया है।