कानपुर। एयरफोर्स से सेवानिवृत्त महिला अधिकारी ने अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल और उनके साथ अवैध तरीके से रह रही उनकी प्रेमिका के खिलाफ कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी ने महिला पर सेना की जासूसी करने का भी आरोप लगाया है।
इस संबंध में रविवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि कैंट इलाके में रहने वाली राखी अग्रवाल जो एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, उनके पति सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया गया है कि उनके पति के साथ अवैध रूप से पत्नी बनकर दिल्ली की एक महिला रहती है। अब वह मेरे नाम राखी अग्रवाल बनकर सेना से मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ उठा रही है। सैनिक क्षेत्र में पति के साथ रहकर सेना की गोपनीय जासूसी भी करती है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला अधिकारी से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों की जांच के साथ साक्ष्य एवं प्रमाण भी जुटाए जा रहे हैं। साक्ष्य एवं प्रमाण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।