कासगंज में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

  

– छह तमंचे कारतूस और तैयार करने के उपकरण बरामद

कासगंज। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए जिले में अवैध शस्त्रों की तस्करी की रोकथाम में लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की रात सहावर थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तमंचे कारतूस और शस्त्र तैयार करने के उपकरण बरामद किए हैं।

एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने गुरुवार को बताया कि थाना सहावर क्षेत्र के ग्राम बाजनगर से नगला भम्मा व मौहम्मदपुर के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तगण रियाजुद्दीन पुत्र इन्दाज निवासी शहबाजपुर थाना सुन्नगढ़ी और नेमसिंह पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बाजनगर थाना सहावर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से छह अदद तमंचे 315 बोर, दो कारतूस जिन्दा 315 बोर एवं शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए है। आरोपियों पर थाना सहावर पर मुअसं 82/2024 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में इंस्पेक्टर लोकेश भाटी, एसओजी प्रभारी एसआई विनय कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।