प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं को खराब खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने वाली कैंटीन को शुक्रवार को सील कर दिया गया और वहां से नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया गया।
यह कार्रवाई अधिवक्ताओं की पहल पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की है। दरअसल, कोर्ट नंबर 83 के बगल स्थित कैंटीन से मिल रही खाने-पीने की चीजों को लेकर अधिवक्ताओं की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
शुक्रवार को पूर्व महासचिव एसडी सिंह जादौन ने अधिवक्ताओं की शिकायत पर आपत्ति जताई और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के इंस्पेक्टर को बुलाकर कैंटीन में रखी सभी खाद्य सामग्री की जांच कराकर नमूने लिए गए। खाद्य सामग्री खराब मिलने पर कैंटीन को सील करा दिया गया। इसके साथ कैंटीन के कर्मचारियों के पास पहचान पत्र भी नहीं मिला। इस सम्बंध में पूर्व महासचिव ने रजिस्ट्रार को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर पूर्व संयुक्त सचिव प्रेस आशुतोष त्रिपाठी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।