Breaking News

गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू, 28 अप्रैल को 29 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

गाजियाबाद। पूरे देश के साथ ही दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई। गाजियाबाद में जिला प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव करने के लिए पूरे इंतजाम कर लिए हैं। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने शनिवार देर शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आचार संहिता लागू हो गई है। गाजियाबाद लोकसभा में 29 लाख 2231 मतदाता मतदान का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहेंगे।

इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 28 मार्च को जिले में चुनावी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और 04 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के अंतिम तिथि होगी। इसके साथ ही 05 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 08 अप्रैल को नामांकन वापस की तारीख होगी। 26 अप्रैल को मतदान होगा और 04 जून को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि लोनी मुरादनगर साहिबाबाद गाजियाबाद धौलाना आंशिक विधानसभा में कुल 883 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 3091 मध्य स्थल देंगे। 518 क्रिटिकल मतदेय स्थल रहेंगे। उन्होंने बताया कि 26829 मतदाता ऐसे होंगे जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष होगी। जबकि 14087 मतदाता 85 साल से ज्यादा उम्र के होंगे, जो अपने मतों का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति गोविंदपुरम में होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.