Breaking News

गाजीपुर हादसे पर ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा दुखी

लखनऊ,। गाजीपुर जिले में एक बस के हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से हादसा हो गया। विद्युत करंट से बस में लगी आग से पांच लोगों की मौके पर मृत्यु हो गयी, वहीं कई लोग झुलस गए हैं। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को हुए बस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को संबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

श्री शर्मा ने घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी, मंडलायुक्त, ज़िलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता से बात की। सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाते हुए, घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सहित प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये। साथ ही वे पीड़ित परिवारों से स्वयं मिलने के लिए गाजीपुर पहुंच रहे हैं। गाजीपुर के मरदह थाना के 400 मीटर के पास विद्युत की हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। इसमें 05 लोगों की मौत और 10 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी बताई जा रही है। बस मऊ से बारात लेकर मरदह के महाहर धाम जा रही थी, जिसमें कुल 38 बराती सवार थे। सूचना पाकर मौके पर मोबाइल फोरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल के लिए पहुंच गई है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.