Breaking News

घर में घुसकर महिला से छेडख़ानी करने वालों को तीन साल की कैद

हमीरपुर,। जिला की एक महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के मामले में दो आरोपियों को गुरूवार के दिन दोषी करार दिया गया। दोनों को तीन साल कारावास तथा नौ हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है। न्यायाधीश शविक घई की अदालत ने यह फैसला सुनाया है।

आरोपियों ओम प्रकाश निवासी दोहग डाकघर जाहू तहसील भोरंज जिला हमीरपुर तथा ओम प्रकाश निवासी गांव हौड तहसील भोरंज जिला हमीरपुर को दोषी करार दिया गया।

जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई 2015 को दो लोग एक महिला के घर में घुस गए। वहीं उन्होंने महिला के साथ छेड़छाड़ करने लग पड़े। ऐसे में महिला चिल्लाई तो उसके बचाव में खेतों में काम कर रहा दलुंबा राम वहां पर पहुंचा। उसने उन्हें छेड़छाड़ करने से रोका तथा आरोपी मौके से चले गए, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर लौटकर आए तथा छेड़छाड़ करने लग पड़े लेकिन फिर उन्हें दलुंबा राम ने भगा दिया। बाद में मामला पुलिस थाना भोरंज में दर्ज करवाया गया।

मामले में 17 गवाहों की गवाही हुई। गुरूवार को हमीरपुर न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए तीन साल कारावास तथा नौ हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.