पूर्वी चंपारण।जिले के चकिया थानाक्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक डकैती कांड एवं पुलिस मुठभेड़ का वांछित अपराधी को मोतिहारी पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने चकिया ICICI बैंक डकैती कांड एवं पुलिस मुठभेड़ के वांछित अभियुक्त हिंदू चकिया निवासी चंदन राम को मुजफ्फरपुर जिला के कथैया थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि चंदन एक शातिर आपराधी है।इसके विरूद्ध चकिया थाना में कई मामले दर्ज है। बीते साल अप्रैल माह में चकिया स्थित ICICI बैक में हथियारबंद अपराधियों ने करीब 40 लाख से ज्यादा रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद मई 2023 में इन्ही अपराधियो से चकिया के बारा घाट के समीप पुलिस से मुठभेड़ हुई थी,जिसके बाद चार अपराधी दबोच लिये गये। घटना के बाद चंदन राम व एक अन्य फरार हो गये थे, जिसके बाद चंदन को पुलिस तलाश रही थी। छापामारी टीम में डीएसपी के अलावे चकिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार,एसआई सीमा कुमारी,परि०एसआई सानू गौरव, व गौरव कुमार व चकिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।