Breaking News

छग. विधान सभा 2024 के चुनाव में कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया खर्च करने के मामले में रहीं सबसे आगे

रायपुर।एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने छत्तीसगढ़ के 90 में से 88 विधायकों का चुनावी खर्च का ब्यौरा मंगलवार को जारी किया है।खर्च करने के मामले में बालोद की कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया सबसे आगे रहीं।अनिला भेड़िया ने डौंडीलोहारा विधानसभा में चुनावी कैंपेन में 38 लाख 59 हजार 871 रुपये खर्च किए, जो तय की गई लिमिट का 96 फीसदी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि हर विधानसभा में औसतन 27.11 लाख रुपये का खर्च किया गया है. तो तय की गई लिमिट का 68 फीसदी है।ज्ञात हो कि प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय की गई थी।

डीआर की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा का 53 विधानसभा में औसत खर्च 28.48 लाख रुपये है।वहीं कांग्रेस का 34 विधानसभाओं में औसत खर्च 25.34 लाख रुपये हैं।

चुनाव में खर्च करने के मामले में दूसरे नंबर पर बेमेतरा के भाजपा विधायक दीपेश साहू रहे।जिन्होंने 37 लाख 97 हजार 895 रुपये खर्च किया।जो तय लिमिट का 95 फीसदी है। वहीं तीसरे नंबर पर बेमेतरा के भाजपा के नवागढ़ विधायक दयालदाल बघेल हैं।जिन्होंने 36 लाख 97 हजार 895 रुपये खर्च किए हैं।

कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने चंद्रपुर विधानसभा के चुनाव कैंपेन में सबसे कम 2 लाख 65 हजार 764 रुपये खर्च किए हैं।जो तय लिमिट का 7 फीसदी है।दूसरे नंबर पर शेषराज हरबंश हैं,जिन्होंने पामगढ़ विधानसभा में 12 लाख 42 हजार 874 रुपये खर्च किए हैं।

चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने अपने चुनाव कैंपेन में सबसे कम खर्च किया है। रामकुमार यादव ने चंद्रपुर विधानसभा के चुनाव कैंपेन में सबसे कम 2 लाख 65 हजार 764 रुपए खर्च किए हैं,जो तय लिमिट का 7 फीसदी है।दूसरे नंबर पर विधायक शेषराज हरबंश हैं,जिन्होंने पामगढ़ विधानसभा में 12 लाख 42 हजार 874 रुपये खर्च किए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.