जालौन, । उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड पर शुक्रवार दोपहर विवाद के बाद एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई।
मुहल्ला गांधीनगर निवासी 22 वर्षीय युवक अखिलेश राठ रोड पर पत्थर की मूर्ति बनाने का काम करता था। शुक्रवार की दोपहर वह दुकान पर बैठा था। इसी बीच तीन हमलावरों आये और उसके सिर पर तमंचा सटाकर गोली मारकर मौके से भाग गये। पुलिस ने अखिलेश को उपचार के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक अखिलेश के साथ ही चार युवक दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान शराब के नशे में कुछ विवाद हुआ और अखिलेश को आरोपियों ने गोली मार दी। हमलावरों की पहचान कर जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।