जौनपुर । सिकरारा थाना क्षेत्रांर्गत सात मार्च को अज्ञात बदमाशों ने भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद यादव (52) की हत्या कर दी गई। शुक्रवार की आधी रात को पुलिस ने मुख्य आरोपित को धर दबोचा।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने अपराधियों को पकड़ने के लिय टीमें गठित की। क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा के नेतृत्व में टीम ने भाजपा नेता की हत्या में फरार आरोपित को रीठी गड़हरा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गये आरोपित ग्राम विशुनपुर निवासी विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का आपराधिक इतिहास भी है।