झांसी। किसानों की कर्जमाफी, एमएसपी दर निर्धारित करने को लेकर दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। वहां पर किसानों के साथ हो रही बर्बरता और सरकार की उदासीनता से नाराज झांसी में किसानों ने मऊरानीपुर के नेशनल हाइवे झांसी-खजुराहो पर जमकर प्रदर्शन किया।
किसानों के साथ हो रहे बर्बरता पूर्ण रवैये को लेकर मऊरानीपुर में किसानों ने हाइवे पर ट्रैक्टर की मदद से जाम लगा दिया। उनके साथ महिला किसान भी थीं। इसकी सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, कोतवाली प्रभारी अखलेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुना। वहीं किसानों को उपजिलाधिकारी द्वारा समझाने के बाद जाम खुलवाया गया। उपजिलाधिकारी को किसानों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।