Breaking News

झांसी में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने पर आबकारी निरीक्षक निलंबित

लखनऊ, । आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने झांसी के प्रेम नगर में नकली शराब फैक्ट्री पकड़े जाने पर आबकरी निरीक्षक शिशुपाल सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया है।

नितिन ने नकली शराब फैक्ट्री मामले में निर्देश दिए कि तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद गोयल व वर्तमान उप आबकारी आयुक्त सुभाष चंद्र सोनकर से पूरी घटना पर स्पष्टीकरण दे। आबकारी विभाग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। विभाग में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही, भ्रष्टाचार किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगा।

आबकारी मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में होली का त्योहार है, सभी जिलों के आबकारी अधिकारी व आबकारी निरीक्षक सतर्कता के साथ अपने जनपद में सघन प्रवर्तन अभियान चलाएं। किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.