दो नये और छह पुराने चेहरे हुए शामिल
रांची । झारखंड में चम्पाई सोरेन सरकार ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया। कुल आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें दो नए चेहरे हैं। बाकी छह पुराने विधायकों को ही मंत्री बनाया गया है। कैबिनेट में बसंत सोरेन, बैद्यनाथ राम और दीपक बिरुआ को जगह दी गई। इनके नाम भी राजभवन भेज दिए गए लेकिन बाद में कांग्रेस विधायकों के हंगामे को देखते हुए बैद्यनाथ राम के नाम को सूची से हटा दिया गया।
राजभवन शपथ ग्रहण समारोह में रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुआ, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, हफीजुल अंसारी और बेबी देवी ने मंत्री पद की शपथ ली। झामुमो से पांच तथा कांग्रेस से तीन मंत्रियों ने शपथ ली। हफीजुल ने उर्दू में मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने बारी-बारी से मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य सचिव ने मंत्रियों की नियुक्ति संबंधित आदेश को पढ़ा।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व दो फरवरी को राज्यपाल राधाकृष्णन ने चम्पाई सोरेन को राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में राजभवन के दरबार हॉल में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। इनके साथ आलमगीर आलम तथा सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।
झामुमो से मंत्री
सरायकेला विधायक- चम्पाई सोरेन (मुख्यमंत्री)
दुमका विधायक-बसंत सोरेन (पहली बार मंत्री)
मधुपुर विधायक- हफीजुल हसन
डुमरी विधायक-बेबी देवी
गढ़वा विधायक-मिथिलेश कुमार ठाकुर
चाईबासा विधायक- दीपक बिरुआ (पहली बार मंत्री )
कांग्रेस से मंत्री
लोहरदगा विधायक-डॉ रामेश्वर उरांव
पश्चिमी सिंहभूम विधायक-बन्ना गुप्ता
जरमुंडी विधायक- बादल पत्रलेख
पाकुड़ विधायक-आलमगीर आलम
राजद से मंत्री
चतरा विधायक -सत्यानंद भोक्ता