मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरजापुर-रीवा मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर बड़का घुमान के पास अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से बोलेरो में टक्कर मार दी। इस हादसे की चपेट में एक मोटरसाइकिल भी आ गई। मार्ग दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए , जिनमें गम्भीर रूप से घायल चार लोगों में से तीन की मंडलीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे मध्यप्रदेश की ओर से चीनी लादकर आ रहे ट्रक ने बड़का मोड़ घुमान पर बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर से बोलेरो सड़क पर पलट गई। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल भी हादसे की चपेट में आ गई। दुर्घटना में बोलेरो सवार, मोटरसाइकिल व ट्रक चालक समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मोटरसाइकिल चालक गोविंन्द मौर्या अपनी बहन व तीन वर्षीय भांजी को उसकी ससुराल गुर्गी पहुंचाने जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमण्डगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पांच लोगों की स्थिति को सामान्य बताया और गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।
क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मंडलीय चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान घायलों में मोटरसाइकिल चालक मध्य प्रदेश निवासी गोविन्द मौर्या (27) , उसकी बहन कंचन मौर्या उर्फ सविता (27) और भांजी सीता मौर्या (03) की मौत हो गई। ड्रमण्डगंज पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए ट्रक चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।