डॉक्टर को घर से बुलाकर मारी गोली, मौत

गांव ईस्माइला में अलसुबह हुई वारदात, मकान का गेट खुलते ही चलाई गोली

पुलिस अधिकारियों ने एफएसएल की टीम के साथ किया घटनास्थल का निरीक्षण

रोहतक। सांपला थाना के अंतर्गत गांव ईस्माइला में अज्ञात हमलावरों ने बुधवार तड़के आरएमपी डॉक्टर को घर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए शव को पीजीआई भेज दिया।

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब चार बजे गांव ईस्माइला आरएमपी डॉ आशीष को किसी ने आवाज दी। आवाज सुनकर जैसे ही आशीष ने मकान का दरवाजा खोला तो सामने खड़े हमलावरों ने उन पर गोली चला दी और फरार हो गए। गोली आशीष की छाती में लगी और वह वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गए। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य बाहर आकर देखा कि आशीष लहूलुहान हालत में पड़े थे। परिजन उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। जांच में यह बात सामने आई है कि करीब दस दिन पहले डॉक्टर का गांव में ही किसी के साथ झगड़ा भी हो गया था। पुलिस कई पहलुओं को आधार मानकर जांच में जुटी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *