Breaking News

तीन जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन, पीएम हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

कटिहार। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जोगबनी और सिलीगुड़ी, दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के मध्य एक-एक जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। उद्घाटन स्पेशल ट्रेन जोगबनी-सिलीगुड़ जोगबनी से शनिवार को रवाना होगी। जबकि दो अन्य उद्घाटन ट्रेन सहरसा और दानापुर से रवाना होगी।

इस संदर्भ में शुक्रवार शाम कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कई नए ट्रेनों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसमें कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से कटिहार रेलमंडल में रेलवे लाइनों का दोहरीकरण के साथ नई ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चलाया जा रहा है। जिसमें इनोर्गल स्पेशल ट्रेन नंबर 05723 जोगबनी सिलीगुड़ी भाया कटिहार के अलावा इनोर्गल स्पेशल ट्रेन नंबर 05560 सहरसा जोगबनी और इनोर्गल स्पेशल ट्रेन नंबर 03220 दानापुर जोगबनी स्पेशल ट्रेन शामिल है। वही पीएम के कार्यक्रम को लेकर कटिहार रेलमंडल में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के बीच नई ट्रेन प्रतिदिन आगामी पांच मार्च से निर्धारित स्टॉपेज पर रुकते हुए अप डाउन में परिचालित होगी जबकि जोगबनी सिलीगुड़ी सप्ताह में पांच दिन आगामी चार मार्च से चलेगी।

अमान परिवर्तन के वर्षो बाद ब्राड गेज पर सहरसा- जोगबनी ट्रेन परिचालन को लेकर सीमांचल क्षेत्र के लोग ऐतिहासिक पल को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन चलाने के लिए समय सारणी भी जारी कर दी है। जिससे सीमांचल के लोगो में काफी हर्ष व्याप्त है।

दानापुर-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल ट्रेन दानापुर से आज संध्या 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। इस ट्रेन का नियमित परिचालन दानापुर से दिनांक 05.03.2024 से तथा जोगबनी से दिनांक 06.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा। अप एवं डाउन दिशा में यह पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, घोगरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रूकेगी ।

वही सहरसा-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सहरसा से 17.00 बजे खुलकर 22.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। इस ट्रेन का सहरसा एवं जोगबनी से नियमित परिचालन दिनांक 05.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा । दिनांक 05.03.2024 से गाड़ी सं 13213 जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस जोगबनी से 16.30 बजे खुलकर 21.30 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी ।अप एवं डाउन दिशा में यह सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रूकेगी।

डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विकसित भारत, विकसित बिहार के तहत बिहार में 27 हजार करोड़ की विकास की परियोजनाओं के साथ देश भर में कुल 1 लाख 62 हजार करोड़ की विकास की परियोजना का शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करते हुए राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

मौके पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीएम चौधरी विजय कुमार सहित प्रभारी सीनियर डीसीएम कपिंजल किशोर शर्मा, आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह सहित अन्य सभी विभाग के रेल अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.