Breaking News

त्योहारों के मद्देजनर चलेगी दिल्ली-वाराणसी और एसवीडी कटरा-वाराणसी 4 फेस्टिवल ट्रेन

मुरादाबाद। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुरादाबाद रेल मंडल अप एंड डाउन की चार विशेष एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें एक फेस्टिवल स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस दूसरी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस शामिल है।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 04080/04079 दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 21 मार्च से 31 मार्च के बीच चलेगी। दोनों ट्रेनें पांच पांच फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 04080 दिल्ली से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 04079 मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से चलेगी।

ट्रेन संख्या 04080 दिल्ली स्टेशन से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर चलेंगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, मां बेला देवी धाम होते हुए अगले दिन सुबह 9:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04079 वाराणसी से शाम 6:20 बजे चलेगी। यह मां बेला देवी धाम लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 8:50 बजे दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 01654/01653 एसवीडी कटरा-वाराणसी- एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 24 मार्च से 2 अप्रैल के बीच चलेगी। दो-दो फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 01654 एसवीडी कटरा से प्रत्येक रविवार को और 01653 वाराणसी से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 01654 एसवीडी कटरा से रात 11:35 बजे चलेगी जो अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 01653 वाराणसी से सुबह 5:30 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 11:25 बजे एसवीडी कटरा पहुंचेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.