सरफराज अहमद
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि जनपद में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन आदि का कार्यक्रम दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को सायं 5:00 से 13 अक्टूबर 2024 को सायं 5:00 बजे तक किया जाएगा। जनपद के नगर क्षेत्र की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए लोग शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पूर्व वर्ष की भांति नगर क्षेत्र की निम्नलिखित देशी शराब, विदेशी मदिरा एवं बीयर की फुटकर दुकानें दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को सायं 05:00 बजे से 13 अक्टूबर 2024 को सायं 5:00 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी। जिसमें दुकानों का विवरण निम्न प्रकार है। देशी शराब की दुकानें मऊ कस्बा दसई पोखरा, कम्हरिया एवं भीटी चौराहा, विदेशी मजीरा की दुकानें मिर्जाहादीपुरा, मऊ चौक, सहादतपुरा एवं भीटी बाजार तथा बीयर की दुकानें मिर्जाहादीपुर, सहादतपुरा एवं भीटी की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि उक्त तिथियो में देशी शराब, विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेगी। उक्त आदेशों का अवहेलना किए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।