मऊ। विकास खंड रतानपुरा के ग्राम पंचायत देवदह मे ग्राम प्रधान सुजाता ने खुद को मजदूर करार दे सरकारी खाते से धन हड़पने मे जुटी हुई हैं । वर्ष २०२२ मे सुजाता ने ४८९१२ रुपये खुद को मजदूर बताकर सचिव को अपने साजिस मे लेकर अपने खाते मे उतार लिया है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड रतनपुरा की ग्राम प्रधान सुजाता के द्वारा सरकारी धनों की बंदरबाट मे जमकर पदीय अधिकारों की आड़ मे दुरुयोग किया जा रहा है।
वर्ष २०२२२ के नवम्बर माह की १६ तारीख को सुजाता द्वारा ग्राम पंचायत के खाते से ४८९१२ रुपये की धनराशि को अपने ब्यक्तिगत खाते मे खुद को मजदूर बताकर हड़प लिया गया है। सुजाता का यह अपराधिक कृत्य एक बड़ा उदाहरण है।
इस गाव मे अधिकांश ऐसे लोगो को ग्राम पंचायत के खाते से धन दिया गया है जो ग्राम प्रधान के करीबी है और वे मजदूरी भी नही किये है। सिर्फ मजदूरी के नम पर ग्राम पंचायत के खाते से निकाली गई धनराशि की जाँच कर दी जाये तो ग्राम प्रधान पर कार्यवाही नही रोकी जा सकेगी।