दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला

देहरादून,। उत्तराखंड शासन ने दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार सविन बंसल को अपर सचिव-आपदा प्रबंधन, कृषि एवं किसान कल्याण, परियोजना प्रबंधक-यूईएपी/यूडीआरपी/यूडीआर पी-अतिरिक्त अनुदान से हटाकर अपर सचिव-ग्राम्य विकास, आयुक्त-ग्राम्य विकास बनाया गया है।

इसी तरह आनन्द स्वरूप से अपर सचिव-ग्राम्य विकास, निर्वाचन, आयुक्त-ग्राम्य विकास बदलकर अपर सचिव-आपदा प्रबंधन, कृषि एवं किसान कल्याण, परियोजना प्रबंधक-यूईएपी/यूडीआरपी/यूडीआर पी-अतिरिक्त अनुदान की जिम्मेदारी दी है।