मुरादाबाद,। एक नामचीन नमक कम्पनी के अधिकारी ने जिले के थाना कांठ पुलिस को दी तहरीर में कम्पनी की नकली पैकिंग कराकर नमक खपाने की शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मुम्बई की एक प्रसिद्ध नमक कम्पनी के मार्केटिंग और चेकिंग अधिकारी अजय कुमार ने बताया था कि उनको सूचना मिली थी कि थाना कांठ क्षेत्र के बाजार में उनकी कम्पनी के नाम की नकली पैकिंग तैयार कराकर नमक की सप्लाई की जा रही है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। पुलिस ने नमक के बोरे भरे एक वाहन को पकड़ा था। वाहन को बिजनौर जिले के कस्बा स्योहारा से कांठ लाया गया था। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम अर्जुन कुमार निवासी मोहल्ला हिंदू चौधरियान कस्बा स्योहारा जिला बिजनौर बताया।