हमीरपुर,। इस समय क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी चरम पर है जो उड़ीसा, तेलंगाना से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के रास्ते क्षेत्र में लाकर तस्करी कर रहे हैं। बुधवार को एनटीएफ झांसी और मौदहा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर खेत में लगे नलकूप वाले घर से कुंतलों गांजा बरामद किया है। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा गांजे की नापतौल जारी है, जबकि किसी के गिरफ्तार होने की जानकारी नहीं हो सकी है।
क्षेत्र में बढ़ रही गांजा तस्करी को लेकर काफी समय से एनटीएफ झांसी और एनटीएफ आगरा की टीमें लगातार गांजा तस्करों पर नजर बनाए हुए थीं, जिसके बाद एनटीएफ झांसी के प्रभारी चण्दन पाण्डेय ने बुधवार को अपनी टीम के साथ,नाॅरकोटिक्स विभाग की डागस्क्वायड, क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी की अगुवाई में मौदहा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरका के निकट छिरका निवासी पन्ना लाल मिश्रा के खेत में लगे नलकूप वाले घर में छापेमारी कर कमरे से लगभग सात कुंतल हरा गांजा बरामद किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी होने की जानकारी नहीं हो सकी है।
कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत पांच लाख से अधिक है। तस्करों की तलाश की जा रही है। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त छापेमारी में मिले गांजा की नापलौल पूरी नहीं होने के कारण गांजे की अनुमानित लागत का अनुमान नहीं लगाया जा सका है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि क्षेत्र में गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है, इसके पहले बिंवार पुलिस द्वारा एक ट्रक गांजा और कस्बे के पेट्रोल पंप पर तत्कालीन क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय ने एक लावारिस कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप बरामद की थी, जबकि छिटपुट गांजा तो क्षेत्र में आये दिन पकड़ा जाता है।