लखनऊ, । समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव पद से इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के बड़े नेताओं से नाराजगी है। इसका कारण है कि वो मेरे बयान को निजी बताकर मेरी बातों को टालते रहते है। आगामी 22 फरवरी को बड़ा निर्णय होगा। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर मेरी भूमिका अहम रहेगी।
स्वामी प्रसाद मौर्य के महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद अभी तक समाजवादी पार्टी की ओर से उन्हें मनाने की कोई पहल नहीं की गयी है। इससे स्वामी प्रसाद की नाराजगी बढ़ी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के एक दूसरे महासचिव सलीम शेरवानी ने पार्टी को छोड़कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा उजागर कर दिया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य केे समर्थकों को दबे शब्दों में कहते हुए पाया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य अपने रिश्ते खत्म कर नई राजनीतिक पारी शुरु करेंगे। स्वामी प्रसाद अपने दल पार्टी की घोषणा भी कर सकते हैं। जिसके लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने लोगों से वार्ता की है।