पति द्वारा ठीकेदारों से की जा रही कमीशन खोरी के पत्रकारों सवाल पर जिलाध्यक्ष नुपुर् नही दे सकी जवाब


मऊ। लोकसभा चुनाव के परिणाम के तीसरे दिन भाजपा कार्यालय पर मने जश्न के दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा नूपुर अग्रवाल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देने मे कंजूसी कर उनके पति गिरिराज अग्रवाल द्वारा ठीकेदार से काम दिलाने के नाम पर की जा रही वसूली पर मुहर लगा दी है।


जिलाध्यक्ष भाजपा नूपुर अग्रवाल ने पत्रकारों के द्वारा कमीशन खोरी के सवाल का जबाब देते हुए कहा कि नीलम अग्रवाल ने चुनाव के तीन दिन पहले सपा उम्मीदवार राजीव राय को घर पर बुलाकर भोजन करने की बात कही।

मजे कि बात यह रही कि पत्रकारों ने नूपुर अग्रवाल से कमीशन खोरी पर सवाल किया था, और जिलाध्यक्ष ने कामोशखोरी पर जबाव देने की जगह पर उत्तर को राजीव राय की ओर घुमा दिया गया।

बहरहाल भाजपा मे आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, अभी तक भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अपने उपर लगे कमीशन खोरी के सवाल के उत्तर मे कोई मजबूत आधार या कहे साक्ष्य नही दे सकी है।