-पं. बंगाल में 2021 के विस चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़े मामलों की सुनवाई पर रोक
नई दिल्ली,। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़े राज्य के विभिन्न ट्रायल कोर्ट में चल रहे मामलों की सुनवाई पर रोक लगा दिया है। जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली बेंच ने पश्चिम बंगाल सरकार और ट्रायल कोर्ट के सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है।
याचिका सीबीआई ने दायर की है। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच पश्चिम बंगाल से बाहर कराने की मांग की है। सीबीआई ने कहा है कि हिंसा से संबंधित गवाहों और वकीलों को धमकाया जा रहा है। राज्य प्रशासन के समक्ष इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।