मऊ मे मनरेगा का हाल, 2005 मे गाजीपुर मे तैनात थे मुन्नीलाल
मऊ। विकास खंड रतनपुरा के देवदह ग्राम पंचायत मे मनरेगा के तहत बतौर तकनिकी सहायक मुन्नीलाल चौहान ने तथ्यगोपन कर मऊ मे यह नौकरी हथियाने का काम किया है। “खरी दुनिया” के द्वारा मांगी गई जनसूचना मे मुन्नीलाल के द्वारा किये गये इस कारनामें का खुलासा हुआ है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड रतनपुरा के ग्राम पंचायय देवदह मे बतौर तकनिकी सहायक मुन्नी लाल चौहान वर्ष २००७ मे यहा पर तैनाती ली है।
इसके पहले मुन्नी लाल के द्वारा गाजीपुर के विकास खंड मुहम्मदाबाद मे २००५ मे तैनात रहे है। मुन्नीलाल ने इसी तथ्य को छुपाते हुए यहां पर उसी पद पर नौकरी हथियाने का किया है जिसपर वह् गाजीपुर मे तैनात थे।
विभाग ने खरी दुनिया को जारी जानकारी के पहले पन्ने के 17 वे नंबर पर मुन्नी लाल को वाहा पर तैनात होने की जानकारी तो दी है लेकिन कब तक मुन्नी लाल वाहा पर तैनात रहे है ,कब इन्होने वहा पर त्यागपत्र दिया है? की जानकारी नही दी है। “खरी दुनिया” जनहित मे जाँच के बाद कार्यवाही की अपेक्षा करती है।
मऊ मे नौकरी लेने के बाद मुन्नीलाल द्वारा गाजीपुर मे नौकरी किये जाने को लेकर जाँच कर दोषी पाए जाने पर मामले मे विधिक कार्यवाही के साथ वेतन रिकवरी हो सकती है।