लखनऊ,। इलेक्टोरल बॉन्ड को कहा जाता है कि चंदा है लेकिन भाजपा सरकार में यह वसूली है। भाजपा सरकार पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के हक का आरक्षण मारने के लिए सरकारी नौकरी खत्म कर रही है और प्राइवेट वालों का सारा प्रॉफिट इलेक्टोरल बांड के माध्यम से हजम कर जा रही है। यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। वे शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कही।
अखिलेश ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड जनता के शोषण की, युवाओं के भविष्य को मारने की, आम जनता के दु:ख दर्द और दमन की, 90 प्रतिशत जनसंख्या वाले पीडीए के प्रताड़ना की भाजपाई गारंटी है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन के लिए कंपनी से 500 करोड़ रुपए लिए गए इसीलिए जबरदस्ती हमें और आपको वैक्सीन लगवाई जा रही थी। एजेंसियां विपक्ष को परेशान, बदनाम करने के लिए और खुद के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड लेने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। चुनाव से पहले ये बातें आई हैं तो जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेकेगी। वार्ता के दौरान मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के साथ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।