— खबर प्रकाशन बाद जांच मे फंस रहे अफसरों मे से एक ऑफर द्वारा तहरीर लेकर प्रसाशन द्वारा पत्रकार सुमित सक्सेना के खिलाफ दर्ज कराया गया है मुकदमा
(ब्रह्मा नन्द पाण्डेय- अधिवक्ता उच्च न्यायालय, इलाहाबाद)
पीलीभीत। हिंदी सांध्य दैनिक “दो टूक” के पत्रकार सुमित सक्सेना के द्वारा सरकारी खामियों की पोल खोलने वाली रिपोर्ट के प्रकाशन बाद प्रसाशन द्वारा उसके खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने के आरोप का मुकदमा दर्ज किये जाने की खबर है। पुलिस ने यह मुकदमा जाँच मे फंस रहे मेडिकल अफसर की तहरीर पर दर्ज किया है। प्रसाशन की इस कार्यवाही से इलाकाई पत्रकारों मे आक्रोश है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सांध्य हिंदी दैनिक do टूक के पत्रकार द्वारा कुछ रोज पहले वहा के मेडिकल कॉलेज मे इलाज को आई गर्भस्त महिला की भर्ती करने से इनकार कर दिया था।
इससे संबंधित खबर को सुमित सक्सेना की “बाई लाइन” से खबर प्रकाशन बाद कई अफसर फंसने लगे तो फंस रहे अफसरों मे से एक की तहरीर पर प्रसाशन द्वारा नाजायज दबाव बनाने की नीयत से पत्रकार के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा के आरोप मे मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। प्रसाशन की इस कार्यवाही से इलाकाई पत्रकारों मे आक्रोश है।