Breaking News

पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद किया

सहरसा,। लोकसभा चुनाव से पहले जिला पुलिस की सक्रियता के कारण बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

पुलिस की कार्रवाई में जहां एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री के साथ साथ गन बनाने की मशीन अर्द्ध निर्मित अवैध हथियार एवं भारी मात्रा में गोली बरामद किया। संचालक पिता पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह करीब 01:00 बजे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मनियां नियाजी महदूम आलम के घर में एक अवैध मिनी गन संचालित हो रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में मानवीय, वैज्ञानिक एवं तकनीकि सूचना के आधार पर त्वरीत कार्रवाई करते हुएमहबूब आलम पे कलीमउदीन, लक्षमिनियां, थाना बनमा ईटहरी जिला सहरसा के घर पर छापेमारी किया गया। जहां से 11 अवैध देशी आग्नेयास्त्र एंव 152 जिन्दा कारतूस एवं हथियार निर्माण व मरम्मती में प्रयुक्त की जाने वाले अन्य अवैध समाग्री उपकरण बराममद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किये जाने की घोषणा कर हौसला अफजाई की।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.