कानपुर। सचेडी थाना क्षेत्र में एक शातिर अपराधी की पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान रविवार देर शाम गोली लगने से घायल हो गया। गोली से घायल अपराधी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके खिलाफ घाटमपुर थाने से गोवध अधिनियम के तहत पच्ची हजार का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि गोली से घायल दिलशाद पुत्र शमशेर कानपुर के घाटमपुर का निवासी है। रविवार देर शाम पुलिस टीम को एक लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई कि थाना घाटमपुर से गौवध निवारण अधिनियम में वांछित व 25000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी दिलशाद पुत्र शमशेर निवासी घाटमपुर, कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र में मौजूद है। जिस सूचना पर थाना सचेंडी, बादशाही नाका, फीलखाना एवं जनपदीय क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने उसकी लोकेशन लेकर तलाश शुरू कर दी। अभियुक्त की लोकेशन एवं मूवमेंट को ट्रैक किया गया और उसको घेरकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। इस दौरान वह अपने आप को घिरता देख और गिरफ्तारी से बचने के लिए दिलशाद ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ एवं जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी फायर किया। फायरिंग के दौरान जिसमें दिलशाद के बायें पैर में एक गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया। हालांकि पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। इसके खिलाफ 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त दिलशाद के कब्जे से एक अदद 315 बोर तमंचा, एक अदद 315 बोर जिंदा कारतूस एवं एक अदद 315 बोर खोखा कारतूस एवं एक बिना नंबर की काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उक्त घटना के संबंध में थाना सचेंडी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।