Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी चार परियोजनाओं का 12 मार्च को वर्चुअली करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

अयोध्या,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अयोध्या की 2062 करोड़ की लागत की चार परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण प्रातः 8 बजे वर्चुअली रूप से करेंगे। इस दौरान अयोध्या में चार स्थानों पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 105.68 करोड़ की लागत से बनने वाले यूनिवर्सल कोचिंग मेटिनेंस का शिलान्यास व 1796.35 करोड़ की लागत से अयोध्या-सलारपुर-बाराबंकी रेलवे लाइन दोहरीकरण का लोकार्पण होगा। अयोध्या कैंट स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, तिलक राम मौर्य, शैलेन्द्र कोरी मौजूद रहेंगे।

सलारपुर रेलवे स्टेशन में 150 करोड़ की लागत से निर्मित मालगोदाम का लोकार्पण होगा। सलारपुर रेलवे स्टेशन पर विधायक अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश पांडेय बादल, इन्द्रभान सिंह उपस्थित रहेंगे।

बिल्हरि घाट कोल साइडिंग लागत 10 करोड़ का लोकार्पण व रौजागांव स्टेशन स्थित मालगोदाम 9.5 करोड़ लागत का शिलान्यास प्रधानमंत्री वर्चुअली रूप से करेंगे। बिल्हरि घाट पर आयोजित समारोह में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिपंअ रोली सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, रणधीर सिंह व रौजागांव स्टेशन पर विधायक रामचन्द्र यादव, शिवगोविन्द पांडेय, धर्मेन्द्र सिंह, रामदीन वर्मा उपस्थित रहेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.