Breaking News

प्रयागराज मंडल के 91 चयनित अभ्यर्थिंयों को दिया गया नियुक्ति पत्र

प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रो0 प्रीतम दास प्रेक्षागृह में प्रयागराज मंडल के 91 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इनमें 65 अभ्यर्थी बिजली विभाग, 7 अभ्यर्थी आयुर्वेद विभाग तथा 19 अभ्यर्थी डेंटल सर्जन के थे। कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकभवन सभागार, लखनऊ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत कुल 1782 पदों हेतु चयनित अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र के वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद केशरी देवी पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ0 एसपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशु पाण्डेय, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने चयनित अभ्यर्थिंयों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चयन प्रक्रिया सम्पादित हो रही है। सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करा रही है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थिंयों से अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ निर्वहन करते हुए लोगों की सेवा करने के लिए कहा।

सांसद केशरी देवी पटेल ने शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि चयनित अभ्यर्थी जनता के लिए अच्छा कार्य करेंगे। सरकार बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चयन प्रक्रिया सम्पादित करते हुए युवाओं को रोजगार देने का कार्य रही है। महापौर गणेश केसरवानी ने बधाई देते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के कारण ही नवयुवक तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं तथा देश एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के चयनित अभ्यर्थियों के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.