फतेहाबाद। जिले के जाखल खंड के गांव चुहडपुर में एक नाबालिग लडक़ी के साथ रेप करने के प्रयास को लेकर मामला सामने आया है। बच्ची के परिजनों ने इसकी शिकायत जाखल पुलिस थाना में दी है। बुधवार को महिला पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव चुहडपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी पास के ही स्कूल के प्रांगण में बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान गांव का 22 वर्षीय युवक मनजोत सिंह उसकी बच्ची को बहला फुसलाकर स्कूल के पीछे खाली जगह पर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जैसे ही बच्ची ने शोर मचाया और युवक के चंगुल से भाग कर घर पहुंची तो उसने सारी बात अपने परिजनों को बताई। घटना 21 मार्च की है, लेकिन तब से लेकर अब तक पंचायत इस मामले में कार्रवाई का भरोसा देते हुए उन्हें समझौते का प्रयास करती रही। आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अब बुधवार को पुलिस थाना में शिकायत दी गई है।
पुलिस ने शिकायत के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला सेल की सब इंस्पेक्टर शकुंतला ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।