Breaking News

फिरोजाबाद: पहले दिन सपा, बसपा सहित 21 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन

फिरोजाबाद,। जनपद में लोकसभा चुनाव तृतीय चरण में संपन्न होगा। जिसके लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गए। पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ। सपा, बसपा सहित 21 उम्मीदवारों ने केवल नामांकन पत्र खरीदे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे।

लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण के नामांकन जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ शुक्रवार से प्रारंभ हुए। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा नामांकन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। हाईवे से कलेक्ट प्रवेश द्वार पर नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस कोर्स तैनात रहा। जहां से आम लोगों को प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। प्रवेश द्वार से केवल नामांकन करने वालों को ही नियमानुसार प्रवेश दिया जा रहा है।

नामांकन के प्रथम दिवस कोई नामांकन नहीं हुआ, लेकिन 21 नामांकन पत्र बिक्री हुए। जिनमें राजवीर सिंह निर्दलीय, प्रेम दत्त राष्ट्रीय उदय पार्टी, विद्याराम वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, नाजरीन निर्दलीय, उपेंद्र सिंह राजपूत भारती किसान परिवर्तन पार्टी, भगवान दास निर्मल निर्दलीय, दिनेश सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, अक्षय यादव समाजवादी पार्टी, सत्येंद्र कुमार जैन बहुजन समाज पार्टी, कैलाश लोधी निर्दलीय, विनीत यादव सर्वजन सुखाय पार्टी, शशिकांत परिवर्तन समाज पार्टी, रजनेश कुमार लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी, मोहित बंसल निर्दलीय, महेंद्र सिंह यादव आदर्श जनता पार्टी, एतराम अली पर्चम पार्टी ऑल इंडिया, महेश चंद्र शर्मा निर्दलीय, बलबीर सिंह मौलिक अधिकार पार्टी, रेखा देवी निर्दलीय, सतीश कुमार निर्दलीय, रामगोपाल निर्दलीय रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.