बरेली। होटल में नाश्ता करने पहुंचे एक छात्र के आलू पराठे में हड्डी निकली है। इसके बाद छात्र ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में सार्वजनिक करते हुए होटल के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करायी है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में एक युवक ने खुद को छात्र बताते हुए कहा कि वह अक्सर शहर के जंक्शन पर बने प्रतिष्ठित होटल में खाना खाने आता है। शुक्रवार को भी वह अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ यहां पर आया और खाने में आलू के पराठा की डिमांड की। पराठा उसके पास पहुंचा तो जैसे ही खाने के लिए निवाला तोड़ा तो पराठे में हड्डी निकली। इसके बाद छात्र ने जब इसकी शिकायत मैनेजर से की तो वह मामले को समझौता करते हुए पैसे माफ करने की बात कहने लगा। छात्र नहीं माने और इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद छात्र ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।
कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि नाश्ते के दौरान पराठे में हड्डी निकलने को लेकर एक छात्र की ओर से शिकायत की गई है। पुलिस जांच कर रही है।