Breaking News

बलिया के 25 लाख मतदाता तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए करेंगे मतदान

बलिया,। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव की दुंदुभी औपचारिक रूप से बज चुकी है। जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों को समेटे तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए 25,11,418 मतदाता अंतिम चरण यानी एक जून को वोट करेंगे। इसमें 13,52,002 पुरुष मतदाता और 11,59,308 महिला मतदाता हैं।

बलिया लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से जिले के फेफना, बलिया नगर व बैरिया विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जबकि इसमें गाजीपुर जिले का मोहम्मदाबाद व जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जिले के फेफना में 3,29,168, बलिया नगर में 3,64,722 व बैरिया में 3,66,443 मतदाता हैं। वहीं, सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में भी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जबकि देवरिया से भाटपाररानी व सलेमपुर शामिल है। सलेमपुर लोकसभा में जिले के बेल्थरारोड के 3,67,185, सिकन्दरपुर के 3,08,636 व बांसडीह के 4,10,761 मतदाता वोट करेंगे। जबकि घोसी लोकसभा क्षेत्र में जिले से सिर्फ रसड़ा विधानसभा क्षेत्र ही शामिल है। रसड़ा में 3,64,503 मतदाता हैं। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जिले के लोगों से अपील किया है कि शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करें। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

फेफना में एक भी नहीं है थर्ड जेंडर वोटर

जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में से सिर्फ फेफना ही है जहां एक भी थर्ड जेंडर वोटर नहीं है। जबकि बेल्थरारोड में 16, रसड़ा में 17, सिकन्दरपुर में 4, बलिया नगर में 22, बांसडीह में 36 व बैरिया में 13 थर्ड जेंडर वोटर हैं। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में थर्ड जेंडर वोटरों की कुल संख्या 108 है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.