पटना,। बिहार के भोजपुर में एक बार फिर से ईडी ने दस्तक दी है। इस बार ईडी ने बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह के ठिकानों पर रेड मारी है। ईडी ने शनिवार की सुबह सुबह पुंज कुमार सिंह के कई ठिकानों पर एक साथ रेड मारी है।
ईडी ने भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा स्थित श्रीराम वाटिका में छापेमारी कर रही ही। भोजपुर के साथ साथ धनबाद में भी पुंज कुमार सिंह के ठिकानों पर रेड मारी गई है। बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह पर 250 करोड़ से अधिक के राजस्व चोरी का मामला है, जिसके आधार पर ईडी अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह ब्रॉडसन के निदेशक रहे हैं।
छापेमारी के दौरान किसी को शख्स को अंदर जाने से साफ मना कर दिया गया है। ईडी के अधिकारी कई कागजातों की तलाशी करेंगे। ईडी कई लोगों से पूछताछ भी करेगी। इसके साथ ही जो मामला निकलकर सामने आ रहा है, उसपर भी ईडी गहनता से पूछताछ करेगी। वहीं आपको बता दें कि बालू खनन मामले में विधान पार्षद राधा चरण सेठ समेत कई लोग जेल में बंद है।