बुलंदशहर,। जनपद में मंगलवार को लुटेरों ने दवा व्यापारी के सेल्समैन से पांच लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामले के संज्ञान में आने के बाद ही पुलिस ने डेढ़ घंटे के भीतर लूट का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरे को दबोचा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि सेल्समैन की साजिश से हुई पांच लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरों को स्वाट टीम ने घेर लिया। खुद को घिरा पाकर लुटेरे ने टीम पर गोली चलायी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो पैर में गोली लगने से दोनों लुटेरे घायल हो गए। इन्हें पकड़ा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लुटेरों के कब्जे से लूटी गई पूरी रकम, तमंचा और बाइक बरामद हुई हैं।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त मौसमगढ़ निवासी सुमित चौधरी और मुरसैना निवासी अंकित हैं। पूछताछ में पता चला है कि इस वारदात की साजिश सेल्समैन ने ही रची थी। अब पुलिस फरार सेल्समैन की तलाश में जुट गयी।