पूर्वी चंपारण। एसएसबी 71 वी वाहिनी बरहरवा पोस्ट के कमांडेंट चन्दन सिंह के नेतृत्व में बुधवार की सुबह जवानो ने गश्ती के दौरान बलुआ गांव के पिलर संख्या 361/24 के समीप 27 बोरा यूरिया खाद और आठ साइकिल को जब्त किया है।
जबकि एसएसबी जवानो को देख तस्कर खाद और साइकिल छोड़ कर भाग निकले।एसएसबी ने जब्त खाद व साइकिल को मोतिहारी कस्टम को सौप दिया है।
उक्त जानकारी एसएसबी 71वी वाहिनी के कम्पनी कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने देते हुए बताया कि सीमा पर खाद तस्करी को लेकर एसएसबी जवानो को विशेष निर्देश दिया गया है।