Breaking News

मंत्रिमंडल की पहली बैठक में नायब सैनी ने मनोहर लाल एवं केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

चंडीगढ़,। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को मजबूती के साथ लागू करते हुए उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा।

शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार की रात मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में नायब सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार व संगठन में रहते हुए हमेशा मनोहर लाल के नेतृत्व में काम किया है।

भले ही उनका दायित्व बदल गया है लेकिन वह मनोहर लाल के मार्गदर्शन में काम करते रहेंगे। आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मनोहर लाल के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया है। सरकार प्रत्येक हरियाणा वासी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को 48 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा गया है। बुधवार को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जा रहा है जिसमें सदन के भीतर सरकार विश्वास मत हासिल करेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.