— वर्ष २०१५- से कई साल तक राहुल हॉस्पिटल की मालकिन मीरा राय और सुरेंद्र नाथ राय ने सीएफओ के फर्जी हस्ताक्षर से अनापत्ति प्रमाण पत्र बना और सरकारी अभिलेख मे लगा, अबैध हॉस्पिटल को बैध बना लोगो के इलाज का धंधा करते है ।
— बीते दिनों इलाज को आये लोगो के साथ मारपीट करने के आरोप मे कोतवाली पुलिस ने राहुल हॉस्पिटल के चिकित्सक राहुल राय पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।
मऊ। मुख्य अग्नि समन अधिकारी के जाली हस्ताक्षर से हॉस्पिटल के भवन के नक्शे को स्वीकृत कराकर अबैध तरीके से राहुल हॉस्पिटल के नाम निजी अस्पताल चला रहे डा सुरेंद्र राय और उनके लड़को के द्वारा इलाज कराने आये मरीजों और तिमारदारो के साथ मारपीट की जाती है। इस अबैध हॉस्पिटल के डा राहुल और दो अन्य अज्ञात के खिलाफ कोतवाली मऊ मे गाली देने, मारने पीटने, और जन से मारने की धमकियों का पुलिस द्वारा एक मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मऊ को दिये गये तहरीर मे बताया है कि वह कमलेश गुप्ता पुत्र अच्छेलाल गुप्ता निवासी मुस्तफाबाद ब्लाक रतनपुरा थाना हलधरपुर का निवासी है। कल शाम 4 बजे मे अपने बेटे रिशु गुप्ता को बेहोशी की हालत में लेकर आया। डा0 उसका इलाज करते रहे और हम लोग कहे की अगर आपके बस की बात नही है तो इस छोड दीजिये लेकिन डा0 राहुल द्वारा बार बार यही कहा गया कि वह ठीक है। सो रहा है आप घबराये नही। लड़का ठीक हो जायेगा और 1 घण्टे बाद आये और बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जब हम अपनी बात कहने गये तो हम आफिस मे बुलाकर लडके के नाना के साथ (दीना गुप्ता) के साथ मारपीट किये राहुल राय के साथ दो अन्य स्टाप और भी थे। और जान से मारने की धमकी देकर बाहर धक्का देते हुए निकाल दिया।
उल्लेखनीय है कि नगर का राहुल हॉस्पिटल सरकारी अफसर के जाली हस्ताक्षर से अग्नि समन बिभाग की अनापत्ति प्रमाण पत्र बनाकर फर्जी तरीके से तथ्यों छुपाकर हॉस्पिटल के भवन को नक्शा पास कराया है। हॉस्पिटल पुरी तरह से अबैध और तथ्यगोपन कर संचालित किया जा रहा है। २०१५ से हॉस्पिटल के मालिक और चिकित्स्क द्वारा सीएफओ के जाली हस्ताक्षर से अनापत्ति प्रमाण पत्र लगा कर हॉस्पिटल को आबिद्ध तरीके से संचालित है।