— दिव्यांग शौचालय का निर्माण और इसके निर्माण के नाम पर सरकारी धन की हुई निकासी है ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की लूट का साक्ष्य
मऊ। विकास खंड रतनपुरा के देददह मे सरकारी कार्यो के बिना कराये सरकरी धनों को उतारने का एक और प्रमाण खरी दुनिया के हाथ लगा है। ग्राम पंचायत मे दिव्यांग शौचालय पर फरवरी मह मे ही करीब करीब ९५ हजार का धन शौचालय के निर्माण को दिखा कर उतार लिया गया है।
बताते चले कि ग्राम प्रधान देवदह के द्वारा किये अनियमित भुगतान मे मजदूरी तक को ग्राम प्रधान द्वारा हड़पने को लेकर “खरी दुनिया” द्वारा जाँच के लिए माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया ,और जाँच को ६ सप्ताह मे पुरा करने का डीएम को जारी आदेश के बाद से ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत मे बिना निर्माण कराये गये कार्यो के नाम पर उतारे गये सरकारी धनों पर आज निर्माण कार्य किया जा रहा है।
“खरी दुनिया” ने ग्राम पंचायत मे जा कर दिव्यांग शौचालय के निर्माण को देखा और उसके प्रमाण को जनहित मे लोगो तक जानकारी के लिए कि इस ग्राम पंचाय्त् मे अधिकांश कार्यो को बिना निर्मित कराये ही आज भी सरकारी धनों की बंदरबात जारी है।