मऊ। जिले मे बायोगैस प्लांट के माध्यम से विजली की खपत को पुरा करने के लिए विकास खंड परदहा के रणवीरपुर मे बायोगैस प्लांट की “नीव” रखी गई। जिसपर कुल 31 लाख होंगे।
जिले का यह पहला बायोगैस प्लांट विकास खंड परदहा के रणवीरपुर मे जिले के जिप अध्यक्षा मनोज राय के द्वारा रखा गया है।
इस प्लांट पर कुल ३१ लाख रुपये ख़र्च किये गये है, इस प्लांट से १५ केवी की बिजली का उत्पादन किया जायेगा। नीव रखते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि लोगो की बिजली पर निर्भरता दी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बायोगैस का यह प्लांट १५के वी के बिजली की जरूरत को पुरा करने वाला जिले का पहला बायोगैस प्लांट है।